बोर्ड परीक्षाएं शुरू, पहला पेपर देकर खुश दिखे विद्यार्थी

आष्टा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं का पहला पर्चा हिंदी का निर्धारित समय पर शुरू किया गया। आष्टा तहसील में बाईस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 3 परीक्षा केंद्र संवेदनशील होने से वहां पर विशेष अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहले दिन करीब 6545 छात्र- छात्राओं ने हिंदी का पर्चा दीया। छात्र-छात्राओं के अनुसार पेपर काफी सरल था। इस बार नए पैटर्न अनुसार एक कक्षा में प्रत्येक छात्र को अलग-अलग पर्चा दिया गया। 4 अलग-अलग पेपर एक के बाद एक छात्र को दिए गए। पहली नंबर पर बैठे छात्र का पेपर चौथे नंबर पर बैठे छात्र के पेपर एक जैसे रहेंगे। इसी प्रकार हर क्रम में अलग-अलग पर्चा छात्रों को किया गया। इस प्रकार से नकल को रोकने का भी प्रयास किया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड आष्टा में 22 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें हिंदी के पेपर में 6697 में से 6545 बच्चों ने परीक्षा दी। केवल 152 बच्चे अनुपस्थित रहे। सभी 22 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। सभी केंद्रों पर पेयजल, फर्नीचर, विद्युत, पर्यवेक्षक की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।

Exit mobile version