बुधनी गौरव दिवस कल, आयोजन को लेकर हुई बैठक

बुधनी गौरव दिवस कल, आयोजन को लेकर हुई बैठक

सीहोर। बुधनी का गौरव दिवस 6 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में बुधनी नगर को आदर्श नगर बनाने के लिए नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन की भूमिका तय करने के लिए सांसद रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर के विकास, सौंदर्यीकरण तथा बुधनी के हर एक नागरिक को जोड़ने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बुदनी के उन सभी नागरिकों जिन्होंने नगर का नाम रोशन किया है, उन्हें आमंत्रित करने के साथ ही बुधनी नगर के निवासी जो रोजगार या व्यवसाय के लिए बाहर चले गए हैं, उन्हें भी इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए चर्चा की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा अनेक सुझाव दिए गए। सांसद रमाकांत भार्गव ने बुदनी के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही तथा समय पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, अर्जुन मालवीय, नगरीय निकाय आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version