सीहोर में वृद्धाश्रम में माताओं के साथ केक काटकर मनाया मदर्स-डे

सीहोर में वृद्धाश्रम में माताओं के साथ केक काटकर मनाया मदर्स-डे

सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम में मदर्स-डे आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण आश्रम में बड़ा आयोजन वृद्धों के मध्य नहीं किया गया था, लेकिन रविवार को वरिष्ठा समाजसेवी अखिलेश राय, कोच मोहन पाराशर, संचालक राहुल सिंह, शैलेन्द्र सिंह चंदेल, शैलेन्द्र सिंह चौहान और विजय यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने वृद्ध आश्रम पहुंचकर मदर्स-डे मनाया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा सहित मंच के तत्वाधान में माताओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और सभी को सम्मानित कर केक काटा गया। वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को भी सम्मान कर उनके साथ कुछ पल बिताए गए। इस अवसर पर समाजसेवी श्री राय और श्री पाराशर ने कहा कि मंच का यह प्रयास सराहनीय है। युवाओं द्वारा कई तरह की पार्टियां आयोजित की जाती हैं, लेकिन मदर्स-डे के अवसर पर यह वाकई अनूठा आयोजन है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की श्रृंखला को बरकरार रखा जाए, ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लें। मंच की टीम वृद्ध आश्रम पहुंची और वहां रह रहे सभी बुजुर्गों माताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
माताओं का सम्मान हमारी संस्कृति : अखिलेश राय
कार्यक्रम के दौरान श्री राय ने कहा कि अगर देखा जाएं तो बच्चों को माताओं के प्रति प्यार और सम्मान आज से ही नहीं बल्कि ये तो हमारी संस्कृति है, मां के प्रति प्यार और सम्मान तो हमें अपने शास्त्रों में भी देखने को मिलता है। अगर हम बात थोड़ा पहले की करें, यानी प्रभु राम जी, हनुमान जी, कृष्ण जी या फिर गणेश जी की, तो मां के प्रति ये भावनाएं उनकी भी थी।

Exit mobile version