कमलनाथ द्वारा की गई घोषणाओं के प्रसार-प्रसार के लिए रथ रवाना

आष्टा। मप्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 रूपए में गैस टंकी, 5 हॉर्सपावर का बिल माफ, बकाया बिल माफ, किसान कर्जमाफी, आंदोलन के मुकदमें वापस, नारी सम्मान 1500 रूपए माह जैसी कई योजना का प्रसार रथ मनोहर पंडितीया के द्वारा शुरू किया गया। इसकी शुरूआत डोडी से पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कांग्रेस का झंडा दिखाकर रवाना किया। मनोहर पंडितीया का वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में कमलनाथ की योजना का प्रचार करेगा। रथ रवाना करने के अवसर पर उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, महिला जिलाध्यक्ष गुलाबबाई ठाकुर, मनोहर पंडितीया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकारिणी अध्यक्ष कमल सेठ, देवराज परमार, जगदीश चौहान, नरेंद्र भाटी, मुश्ताक खान, भैरूसिंह मालवीय, राजेंद्र सिंह ठाकुर, जीवनसिंह पटेल, रमेश पटेल, अमरसिंह सितोलिया, राकेश पंडितीया, राहुल सिसौदिया, गौरव सिसौदिया, अमरसिंह पचलासिया, अभिषेक गुणवान, विजय राज मालवीय, बलवान सिंह ठाकुर, टिंकू दरिया, दुर्गाप्रसाद, मोहित पचलादिया, रोहित सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version