मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना : 500 जोड़ों के साथ नसरूल्लागंज में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल तक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी होंगे शामिल

सीहोर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 21 अप्रैल को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान यहां पर 500 कन्याओं का विवाह किया जाएगा। आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नसरूल्लागंज पहुंचेंगे एवं वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है। इससे पहले योजना में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय रहते सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि किसी को भी परेशानियां न आएं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर खुद कार्यक्रम की तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसके लिए एसडीएम नसरूल्लागंज, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे आयोजन की तैयारियां की लगातार मॉनीटरिंग करते रहें।
यहां जमा करें आवेदन-
मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में शामिल होने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय नसरूल्लागंज में आवेदन जमा कराए जा रहे हैं। जो भी व्यक्ति सामूहिक विवाह योजना में शामिल होना चाहता है वह निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जमा कराएं। आवेदन लेने के बाद संलग्न दस्तावेजों की जांच उपरांत विवाह पोर्टल पर पंजीयन कर आवेदन कार्यालय में जमा किए जा रहे हैं। विवाह के लिए उक्त आवेदन फार्मों को जमा करने के दौरान एक जोड़ा पंजीयन नंबर भी जमा पावती संबंधित वर-वधु पक्ष को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे कि वर-वधुओं को विवाह दिनांक को उनके निर्धारित वेदी स्थल पर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ये रहेंगी व्यवस्थाएं-
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाह योजना में आने वाले हितग्राहियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं भी जुटाई गर्इं हैं। इसके लिए जिले सहित विकासखंड के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मंच व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, वेदी निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, वर-वधुओं को ठहरने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गर्इं हैं।