मुख्यमंत्री नर्मदा जयंती पर जैत से करेंगे ग्राम गौरव दिवस की शुरूआत

हर ग्राम पंचायत में होगी विशेष ग्राम सभाएं, आयोजन को लेकर चल रही हैं तैयारियां

सीहोर। अब प्रदेश के हर गांव में गौरव दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सभी गांवों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। ग्राम गौरव दिवस की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी नर्मदा जयंती से अपने ग्रह गांव जैत से करने जा रहे हैं। इस आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों शाहगंज दौरे के दौरान कहा था कि अब सभी गांववासी अपने-अपने गांवों का एक विकास प्लान बनाएं। इसके अनुसार ही गांवों का विकास किया जाएगा। इसके लिए ग्राम गौरव दिवस की शुरूआत की जा रही है। ग्राम गौरव दिवस के दौरान सभी गांवों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान ग्रामवासी अपने-अपने गांवों का विकास कैसे किया जाए, क्या -क्या हो उनके गांव में और किस तरह से गांव की उन्नति हो, इस पर चर्चा करेंगे।
विकास का मॉडल बनाने की तैयारी-
बुदनी विधानसभा को भी विकास का मॉडल बनाने की तैयारियां की जा रही है। इसके लिए प्रज्ज्वल बुदनी प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है। इसके तहत बुदनी विधानसभा के अंतर्गत लगभग 80 कार्यों की सूची बनाई गई है, जिनमें से कई पर काम भी शुरू हो गया है। विकास मॉडल के लिए कई दौर की बैठकें भी मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ कर चुके हैं और इन पर अमल भी शुरू हो गया है।
हर गांव में होंगी विशेष ग्राम सभाएं-
ग्राम गौरव दिवस के दौरान सभी गांवों में विशेष ग्राम सभाए आयोजित की जाएंगी। इसका जिम्मा संबंधित जनपद पंचायतों को सौंपा गया है। जनपद पंचायतों द्वारा इसकी तैयारियां भी की जा रही है। बुदनी जनपद पंचायत द्वारा ग्राम जैत के आयोजन को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश के दिनों में भी काम पर जुटे रहे। जनपद पंचायत कार्यालय में गांवों से संबंधित जानकारियां जुटाई जा रही है।