चोर बने पुलिस के लिए चुनौती, पकड़ से दूर

- पुलिस को चकमा देकर चोर दे रहे अपने कामोें कोे अंजाम

रेहटी। नगर सहित रेहटी थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं। चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपने कार्योें को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटना भी पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि पुलिस की रात्रि गश्त लगातार होती है, लेकिन इसके बाद भी चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैैं। बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात भी चोरों ने बायां में घटना को अंजाम दे दिया। समाचार लिखे जाने तक चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।
रेहटी नगर सहित थाना क्षेेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रोें में चोर गिरोह सक्रिय है। ये चोर दिन में रैकी करते हैं औैर रात में घटना कोे अंजाम देे देते हैैं। चोर गिरोह अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पिछले दिनों रेहटी नगर में लगातार सूने मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। अब बायां में चोरों ने धावा बोल दिया। इससे पहले भी चोर कई घरों को अपना निशाना बना चुके हैं।
घर-खेत और मवेशियों पर नजर-
चोरों ने घरों के अलावा खेतों औैर मवेशियों कोे भी अपना निशाना बनाया हुआ है। चोरों के निशाने पर ऐसे घर होते हैं, जो या तो सूने हों या वे उनमें आसानी से अंदर जा सकें। इसके लिए ये लोग दिन में रैकी करते हैं औैर रात में चोरी की घटना को अंजाम देेकर गायब हो जाते हैं। चोरों ने ऐेसे खेतोें में भी चोरियां की हैं, जहां पर कुएं में मोटर पंप, इंजन, पाईप लगे हो। इसके अलावा ये लोग घरों, खेतोें से मवेशियों को भी चुरातेे हैं। यहां बता दें कि मवेशियों से जुड़ा चोरी का मामला मुख्यमंत्री निवास तक भी पहुंचा था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और मवेशी चुराने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश करके बड़ी सफलता प्राप्त की थी, लेकिन इस बार चोर गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
ट्रांसफार्मरों से भी चुरातेे हैं ऑयल-
चोर खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से भी ऑयल चुराते हैं। रेहटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों से चोरों ने दर्जनों ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ये लोग कटर की मदद सेे ट्रांसफार्मर को नीचे से काट देते हैं और किसी डब्बे, बाल्टी में ऑयल निकाल लेतेे हैं। ऑयल चोरी करकेे ये लोग गायब हो जाते हैं औैर चोरी किए गए ऑयल को बेच देते हैं। बताया जाता है कि ऑयल चोरी करने में कई स्थानीय चोरों की भी मदद ली जाती है। ये स्थानीय चोर ही लोकेशन बताते हैैं।
इनका कहना है-
पुलिस टीम चोरों को पकड़ने के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है। हमारी रात्रि गश्त भी लगातार होती है। चोरों को पकड़ने के लिए हमारे सूचना तंत्र को भी और ज्यादा सक्रिय किया गया है। जल्द ही चोरों कोे पकड़ लिया जाएगा।
– अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी, थाना रेहटी।