Sehore news : स्वच्छता पखवाड़ा, चाइल्ड लाइन ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
स्वच्छता पखवाड़ा, चाइल्ड लाइन ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
Sumit Sharma
सीहोर। स्वच्छता अभियान में सीहोर जिले का नाम भी आए, इसके लिए हर स्तर से तैयारियां की जा रही हैं। सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भी स्वच्छता को लेकर कई तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में चाइल्ड लाइन सीहोर द्वारा भी छोटी ग्वालटोली स्थित आंगनबाड़ी में क्षेत्र के बच्चों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में किए गए इस आयोजन में 10 से 16 वर्ष आयु वर्ग के 20 बच्चों ने भाग लिया। स्वच्छता और पर्यावरण पर आधारित प्रतियोगिता में तीन विजेताओं को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप चौहान व सदस्य मुकेश राठौर द्वारा पुरस्कृत किया गया। चाइल्ड लाइन समन्वयक राजेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों के बीच स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों से जागरूकता तो आती ही है, साथ ही उनमें प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को भी दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को लेकर हुई प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी-अपनी प्रतिभा को बताया।