कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी नागरिकों को दी शुभकामनाएं

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी नागरिकों को दी शुभकामनाएं

सीहोर। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के समस्त नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। लोक कल्याण और जिले के समग्र विकास के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले के सभी नागरिकों से कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक टीकाकरण अवश्य कराएं एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करे। गणतंत्र दिवस का यह पर्व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं।

Exit mobile version