रेहटी। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ कम्प्यूटर ज्ञान एवं अन्य रोजगारपरक कोर्सोें को कराने के लिए रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय द्वारा अल्पावधि कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एनीमेेशन सहित ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करावाया जा रहा है। ये अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर के जेएसटीसी कंप्यूटर सेंटर पर आयोजित किया गया। यहां पर सेंटर के संचालक भरत शर्मा के सहयोग से प्राचार्य डॉ अंजलि गढ़वाल के मार्गदर्शन में कम्प्यूटर प्रशिक्षण एनीमेशन एवं ग्राफिक डिजाइनिंग का यह कोर्स कराया जा रहा है। 25 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान यह प्रशिक्षण 28 अगस्त से निरंतर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इसके माध्यम से अपना स्वरोजगार स्थापित कराना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एनिमेशन एवं ग्राफिक से संबंधित प्रशिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं टीपीओ डॉ पुनीत कुमार मालवी के निर्देशन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर आकाश मालवी द्वारा अपने अनुभव बताए गए। लगभग 60 विद्यार्थियों द्वारा यह प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।