रेहटी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। कांग्रेस में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रेहटी में कांग्रेस नेेताओें नेे बागवान गार्डन में बैठक करके निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की। कांग्रेस के पर्यवेक्षक विक्रम चौधरी, शुभोद जैन, हरीश गौर ने प्रमुख नेताओें सेे दावेदारों के नामोें पर चर्चा की। इस दौरान बताया गया कि कौन सा उम्मीदवार किस वार्ड से चुनाव जीत सकता है। पर्यवेेक्षकों ने दावेदारों के बायोेडाटा भी लिए। हालांकि बैठक में कांग्रेस नेताओं नेे तो उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन ऐसे भी कई नेता रहे, जिन्होंने बैठक से दूरी बनाकर रखी। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नेताओं ने रायशुमारी की है। हालांकि नामों का पैनल संगठन में भेजा जाएगा औैर वहां से ही फाइनल उम्मीदवार का नाम घोषित होगा।
दावेदारों को लेकर चल रही है मशक्कत-
इस बार निकाय चुनाव में दावेदारों को लेकर कड़ी मशक्कत चल रही है। दरअसल एक-एक वार्ड सेे कई दावेदार चुनाव लड़नेे की इच्छा जाहिर कर रहे हैं औैर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में अब कौन चुनाव जीतकर पार्टी कोे विजयी बनाएगा, इसको लेकर वरिष्ठ नेता भी पशोपेश में हैं। बैठक में प्रमुख रूप से मलखान सिंह चंद्रवंशी, अर्जुन शर्मा निक्की सहित कई अन्य पदाधिकारी, नेता एवं दावेदार भी मौैजूद रहे।