नर्मदा लाओ वादा निभाओ को लेकर कांग्रेस ने किया अनशन और प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जनहित में जल संकट को लेकर कांग्रेस करेगी अगले चरण में मटकी फोड़ प्रदर्शन
Sumit Sharma
सीहोर। प्रदेश के मुखिया को उनके द्वारा सीहोर नगर में दिए गए नर्मदा लाने वाले बयान को याद दिलाने हेतु नर्मदा लाओ वादा निभाओ के तहत एक कांग्रेस पार्टी द्वारा अनशन और प्रदर्शन के दौरान बुधवार को आंदोलन का श्रीगणेश किया। इस मौके पर शहर के तहसील चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जनहित में स्थाई रूप से जल संकट को हल करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम बृजेश सक्सेना को सौंपकर चेतावनी दी है कि एक माह के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने बताया कि शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में सालों बीत जाने के बाद भी नियमित रूप से पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई है। हर साल शहर में पानी का संकट गहराता है, लेकिन इंतजाम कुछ नहीं होते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब दस-ग्यारह साल पहले नगर पालिका चुनाव के दौरान सीहोर में नर्मदा का जल लाने की घोषणा की थी। तब नगर पालिका के दो कार्यकाल बीत चुके हैं, लेकिन नर्मदा का जल लाने के लिए कोई पहल नहीं हुई। क्षेत्र में जल संकट हर साल गहराता जा रहा है, इसका समाधान नहीं हो पाया है। इसको लेकर कांग्रेस अब आंदोलन करने वाली है। अपै्रल माह में उक्त आंदोलन पांच चरणों में किया जाएगा। इसकी शुरुआत अनशन के साथ की जाएगी। इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान आदि की रणनीति पर विचार किया गया है। इसकी शुरुआत शहर के तहसील कार्यालय पर अनशन और प्रदर्शन के साथ की गई। इस मौके पर कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक नेताओं के साथ क्षेत्रवासियों ने शहर की पेयजल स्थिति को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, ओम वर्मा, महेश दयाल चौरसिया, कपिल उपाध्याय, नईम नवाब, प्रीतम चौरसिया, हरीश आर्य, ओकार प्रसाद यादव, राजाराम बड़े भाई, मूलचंद्र राठौर, राजेन्द्र वर्मा, रामप्रकाश चौधरी, मृदुल तोमर, अनीस कुरैशी, अनीस खान, राजेन्द्र ठाकुर, सुनील दुबे, अरुण राय, रमेश राठौर, गणेश तिवारी, मांगीलाल टिमरई, नरेन्द्र खंगराले, सुरेश ठाकुर, अकरम कुरैशी, कमल सूर्यवंशी, ताराचंद्र यादव, रवि धूत, कपिल गौर, सलीम खान, पूरन शाक्य, सईदलाला मंसूरी, अशफाक खान, नौशाद खान, भगत सिंह तोमर, सदभावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बैंस, अजय रेकवार, शोभाराम अहिरवार, धर्मेन्द्र रेकवार, सीताराम भारती, रघुवीर दांगी, अजय मालवीय, केके रिछारिया, कैलाश नामदेव, ममत शर्मा, घनश्याम यादव, तुलसी राठौर, विष्णु प्रसाद, गुलाब बाई ठाकुर, ओम प्रकाश राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, राहुल सेन, ममता त्रिपाठी, ईश्वर सिंह ठाकुर, निशांत वर्मा, आत्माराम मेवाड़ा, इरफान आदि शामिल थे।