नर्मदा का पानी सीहोर तक लाने कांग्रेस करेगी पांच चरणों में आंदोलन

नर्मदा का पानी सीहोर तक लाने कांग्रेस करेगी पांच चरणों में आंदोलन

सीहोर। नर्मदा का पानी सीहोर तक लाने की प्रदेश सरकार की घोषणा ग्यारह साल बाद भी पूरी नहीं हुई। ऐसे में हर साल शहरवासियों को जलसंकट का सामना करना पड़ता है। प्रदेश सरकार को उनकी घोषणा याद दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के द्वारा लगातार एक माह तक सभी कांग्रेसजन सीहोर के सभी ब्लाकों में पांच चरणों में आंदोलन की शुरूआत करेंगे। इस संबंध में बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी में एक विशेष बैठक का आयोजन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. तोमर की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब, राजाराम बड़े भाई आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नर्मदा का पानी सीहोर लाने की मांग के साथ-साथ महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ और किसानों की मांगों के समर्थन पहला चरण आगामी दो अपै्रल से आरंभ किया जाएगा। सुबह दस बजे से शहर के तहसील चौराहे पर समस्त कांग्रेस संगठनों के द्वारा पूरी एकजुटता के साथ एक दिवसीय अनशन किया जाएगा। इसके पश्चात नर्मदा की मांग को लेकर खाली मटके प्रशासन को भेंट किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वर्षों पहले नगर पालिका चुनाव के दौरान सीहोर में नर्मदा का जल लाने की घोषणा की थी, तब नगर पालिका के दो कार्यकाल बीत चुके हैं, लेकिन नर्मदा का जल लाने के लिए कोई पहल नहीं हुई। क्षेत्र में जल संकट हर साल गहराता जा रहा है, इसका समाधान नहीं हो पाया है। इसको लेकर कांग्रेस अब आंदोलन करने वाली है। अपै्रल माह में उक्त आंदोलन पांच चरणों में किया जाएगा। इसकी शुरूआत अनशन के साथ की जाएगी। इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान आदि की रणनीति पर विचार किया गया है। रविवार को आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राजेन्द्र ठाकुर, निशांत वर्मा, मृदुल तोमर, संतोष बैस, भगत सिंह ठाकुर, विजय उपाध्याय आदि शामिल थे।