सीहोर नगर में गहराते जल संकट के तत्काल निराकरण के लिए कांग्रेसजनों ने सौपा ज्ञापन

सीहोर। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र नागर के नेतृत्व में शुक्रवार को कांगेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने अनुविभागीय अधिकारी सीहेार अमन मिश्रा से मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गई की सीहोर नगर में बढ़ते जल संकट को देखते हुए शहर की जीवनदायिनी सीवन नदी एवं आधे शहर की जीवन रेखा सीटू नाले में प्रशासन के द्वारा तत्काल पानी छोड़ा जाना चाहिए जिस से की नगर के भूमिगत जलस्त्रोत कुएं हेंडपंप ट्रवयुबेल आदि रिचार्ज हो सकें तथा इस भीषण गर्मी एवं जल संकट के दौर में शहर के नागरिको को कुछ राहत मिल सके।
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र नागर ने अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा से प्राईवेट रूप से पानी वितरण करने वाले पानी के टेंकर के दाम भी प्रशासन के द्वारा निधारित किए जाने की मांग की। ताकी प्राईवेट टेंकर मालिकों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने दाम से आमजनता को राहत मिल सकें तथा आवश्यकता पडऩे पर आम आदमी भी टेंकर के द्वारा अपने जरूरत का पानी खरीद सके  इस के अलावा श्री नागर ने कहा की नगर पालिका के द्वारा तीन दिनों में नगर में जल की सफ्लाई की जा रही है।
शहर के सभी वार्डो में नल से पानी तीन दिनों में आ रहा है वह भी बहुत कम समय के लिए आता है और इस दौरान जल का दबाव भी कम होता है जिस कारण लोग पानी स्टोर नहीं कर पाते है तथा तीन दिन से पहले हीं घरों में पानी खत्म हो जाता है और लोगों को मजबूरी में टेंकरों से पानी खरीदना पढ़ता है इस लिए श्री नागर ने एक दिन छोड़कर पानी सफ्लाई करने और पानी सफ्लाई का समय बढाने तथा अधिक दबाव के साथ पानी की सफ्लाई करने की जिला प्रशासन एवं नगर पालिका से मांग की है। ताकी शहर की जनता को इस भीषण गर्मी में जल संकट से राहत मिल सके । टेंकर खरीदने में नागरिकों को आर्थिक नुकसान होता है उससे जनता निजात पा सकें प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा, इरफान लाला, विवेक शर्मा, नवेद खान, अजय रैकवार, नरेश राय, उमेश कौशल, हेमंत राजगुरू, अरविंद शर्मा, मोहन परमार, कपिल विश्वकर्मा, सुरेंद्र कौशल आदि शामिल रहे।

Exit mobile version