अपराधों पर नियत्रंण बेहद जरूरी, इसमें न हो कोई लापरवाही

पुलिस महानिरीक्षक देहात इरशाद वली ने किया सीहोर का भ्रमण, दिए सख्त निर्देश

सीहोर। जिले में हो रहे अपराधों पर पूरी तरह से नियंत्रण करें। जिले को अपराधमुक्त करें और इस कार्य में कोई लापरवाही न हो। इस तरह के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक देहात इरशाद वली ने सीहोर जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। वे सोमवार को जिले केे भ्रमण पर आए थे। इस दौरान उन्होेंने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति पर चर्चा की। इसके बाद आईजी देहात रेंज इरशाद वली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं थाना कोतवाली का भ्रमण किया।
आईजी द्वारा सीहोर के एसडीओपी, थाना प्रभारियों से परिचय भी प्राप्त किया गया। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग एवं वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया और साइबर अपराध को लेकर सघन मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों से चर्चा के दौरान आईजी इरशाद वली ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं के बिंदुओं पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करें साथ ही वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी सख्ती से कराएं, ताकि लोगों को इस संक्रमण से बचाने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी हो सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Exit mobile version