सरस्वती शिशु मंदिर टिगरिया में दीक्षांत समारोह संपन्न

आष्टा। सरस्वती शिशु मंदिर टिगरिया में दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, प्रणव अक्षर ॐ मां भारती का पूजन अर्चन कर किया गया। कार्यक्रम में बहन कनिका ठाकुर, रक्षा ठाकुर, सलोनी विश्वकर्मा द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दुर्गा प्रसाद चक्रधारी जिला प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में, हेमा मन्जिता पांचाल प्राचार्या सुंदरम कालेज जावर, मुकेश पांचाल विशेष अतिथि, देवकरण प्रजापति एवं प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ठाकुर, धीरज सिंह ठाकुर, अरविन्द सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य विजेंद्र सिंह सैन्धव ने भैया बहिनों को अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आप यहां से किसी भी क्षेत्र में जाए और अपने माता-पिता आचार्य गांव का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में प्रतीक के रूप में भैया, बहिनों को ग्रुप फोटो भेंट किए गए एवं भैया, बहिनों द्वारा विद्यालय को सरस्वती वंदना के लिए मंदिर दान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश पांचाल द्वारा विद्यालय को दो छत पंखे भेंट किए गए एवं विद्यालय के प्राचार्य विजेंद्र सिंह सेंधव एवं जिला प्रमुख दुर्गा प्रसाद का साल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बहन नेहा ठाकुर एवं मुस्कान ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी भैया, बहनों एवं आचार्य परिवार का बहुत ही सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन सर्वे भवंतू सुखिनाह मंत्र के साथ किया गया एवं अंत में सह भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।