कोरोना का कहर: जिलेभर में फिर आए 85 पॉजीटिव

टीकाकरण अभियान के तहत 2606 लोगों ने लगवाया कोविड टीका

सीहोर। जिले में कोरोना पॉजीटिव लगातार निकलते जा रहे हैं। 15 जनवरी को भेजी गई रिपोर्ट में 85 लोग कोरोना पॉजीटिव आए हैं। अब जिलेभर में कुल कोरोना पॉजीटिव एक्टिव केस 361 हो गए हैं। इधर टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है। अभियान के तहत सोमवार को 2606 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।
कोरोना की जांच कोे लेकर सेंपल भी लगातार लिए जा रहे हैं। सोमवार कोे सीहोर से 314, श्यामपुर से 211, नसरूल्लागंज से 303, आष्टा से 223, बुधनी से 81 और इछावर विकासखंड से 132 सेंपल लिए गए हैं।
जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति-
जिले में कुल 2606 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 136 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। आष्टा में 780, बुधनी में 358, इछावर में 190, नसरूल्लागंज में 386, श्यामपुर में 419 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 473 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।

Exit mobile version