
सीहोर। मंगलवार को अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा युवा मंच के तत्वाधान में समाजजनों ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम से संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। जिसमें मांग की है कि धाकड समाज की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले फांसी की सजा दी जाए। इस संबंध में अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गए समाजजनों का कहना है कि उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के ग्राम खेड़ावदा में नौं वी की छात्रा प्रिंसी धाकड़ का शव उसके ही घर की दूसरी मंजिल पर बोरे में अर्ध नग्न अवस्था में मिला। समाजनों का कहना है कि मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है। इसलिए इस घिनौने कृत्य के आरोपियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में अविलंब फांसी दिलाई जाए। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जा सके। ज्ञापन देने वालों में भोपाल जिलाध्यक्ष अमित नागर, सीहोर अध्यक्ष गब्बर पटेल, विनोद नागर, भूरा नागर, महेश नागर, दिनेश नागर, सतीश नागर, विष्णु, गोलू, नंदकिशार रवि और सुरेश नागर आदि शामिल थे।