रेहटी। पॉवरमेेक कंपनी केे वरिष्ठ अधिकारी कोटा कृष्ण प्रवीण के जन्मदिन 8 अप्रैल केे अवसर पर कंपनी द्वारा रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों कोे फलों एवं भोजन का वितरण किया गया। रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मेहरबान सिंह की उपस्थिति में हुए फल-भोजन के वितरण में पॉवरमेक कंपनी के अधिकारियों द्वारा मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी गई एवं उनकी अन्य जरूरतोें को लेकर भी उनसे बातचीत की। इस मौैके पर कंपनी के जिला अधिकारी मल्किार्जुन, किशोरजी, अनिल सोलंकी, संजीश तिवारी, आशुतोेष शर्मा, गजेंद्र यादव, पंकज दाहिमा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
पॉवरमेक कंपनी सलकनपुर में कर रही जलसेवा-