कुपोषण को दूर करने के लिए वर्धमान फैब्रिक्स द्वारा किया गया पूरक पोषण आहार का वितरण

कुपोषण को दूर करने के लिए वर्धमान फैब्रिक्स द्वारा किया गया पूरक पोषण आहार का वितरण

रेहटी। वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी द्वारा अपनी सीएसआर पहल के अंतर्गत क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन फैक्ट्री प्रांगण में किया गया। वर्धमान द्वारा समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती है।
बच्चे देश का भविष्य हैं उनका सेहतमंद होना राष्ट्र निर्माण में एक अहम पहलू है, इसी उद्देश्य से तहसील के अंतर्गत चिंहित कुपोषित एवं अति कुपोषित बालक-बालिकाओं की सेहत में सुधार एवं उनका शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए पोषण आहार वितरण किया गया। कुपोषण को दूर करने के लिए जिला स्तर पर शासन की अनेक योजनाएं संचालित हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तहसील के प्रत्येक कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को साथ बुलाकर 3 माह के लिए अवस्यक खाद्य सामग्री किट बनाकर अधिकारियों द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार बुधनी आशुतोष शर्मा उपस्थित हुए। कंपनी की ओर से डायरेक्टर एमपी लोकेशन एसपाल एवं आरके रेवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन वर्धमान फैब्रिक्स के यूनिट हेड टीसी गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ। वितरित सामग्री का उपयोग, उसको खाने के फायदे महिला, प्रदेश एवं जिले में कुपोषण की स्थिति के बारे में जिला महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रफुल खत्री, सीडीपीओ विनोद दीवान एवं श्रीमती लोखंडे द्वारा विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अजय शर्मा, संजय बोल्या, संजीव सिंह, विनोद चोरे, दिनेश केटी एवं सीएसआर अधिकारी सोएब मिर्ज़ा उपस्थित थे।

Exit mobile version