महाविद्याल में किया गया जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

महाविद्याल में किया गया जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

सीहोर। शहर के सम्राट अशोक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्ले माडलिंग (मूर्तिकला) एवं स्पॉट पैंटिंग (स्थल चित्रण) की प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें सीहोर जिले के विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा आकर्षक मूर्तियों एवं पैंटिंगों के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में क्ले माडलिंग में जजों द्वारा कार्तिक सिंह सिसोदिया को प्रथम, जितेन्द्र सोनी द्वितीय एवं रानू साहू को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। स्थल चित्रण में जजों की सर्वसम्मति से सृष्टि सिंह को प्रथम, अंशिका पांचाल को द्वितीय एवं महिमा पांडे को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर सम्राट अशोक कॉलेज के संचालक हिमांशु राय द्वारा जजों की समिति को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया एवं सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में युवा उत्सव की प्रभारी शकुंतला मालवीय द्वारा सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के राकेश यादव, निखलेश गुर्जर, मंजूबाला सक्सेना, पूर्णिमा बगवैया, वर्षा रावत, आकांक्षा यादव, प्रियंका दांगी, दीक्षा यादव, राकेश यादव, प्रवीण त्यागी, अर्जुन कलेसरिया, राजेश गोयल, किरण समद, आकांक्षा तोमर, नीलम दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम के संचालन में अपना योगदान दिया।

Exit mobile version