गौ माता के लिए दी 7 ट्राली भूसे की राशि दान

आष्टा। मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओं के आहार हेतु प्रतिदिन कोई ना कोई श्रद्धालु गौ भक्त अपनी ओर से कुछ ना कुछ दान अवश्य करते हैं। चाहे किसी की पुण्य स्मृति हो या किसी का जन्मदिवस या फिर किसी की शादी की सालगिरह। इसी के तहत समाजसेवी सिद्धांत जायसवाल युगांतर जायसवाल पिता स्वर्गीय हरीश (बब्बू) जायसवाल द्वारा 7 ट्राली भूसा राशि 14700 रुपए मां पार्वती धाम गौशाला के कोषाध्यक्ष को प्रदान किए गए। मां पार्वती धाम गौशाला समिति द्वारा जायसवाल परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।