
सीहोर। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी की ई-जनसुनवाई वाली पहल ऐसे लोगों के लिए सुविधा बन गई है, जिनको अपनी शिकायत की सुनवाई के लिए बार-बार एसपी कार्यालय जाना पड़ता था। इसके कारण जहां उनकेे पैसे खर्च होते थेे तोे वहीं उनका समय भी बर्बाद होता था, लेकिन अब शिकायतकर्ताओं कोे संबंधित थानेे तक ही जाना पड़ता है और उनकी सुनवाई हो जाती है। मंगलवार को भी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेेश गर्ग नेे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जिलेभर केे थानोें में शिकायतकर्ताओं की स्थिति को सुना एवं उस पर जरूरी निर्देश संबंधित थाना प्रभारियोें को दिए।