
सीहोर। मंगलवार को ईद का त्योहार उत्साह व उल्लास पूर्वक मनाया गया। शहर ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान हजारों की संख्या में मुस्लिमजन मौजूद थे। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने शहर के सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई दी और शहर काजियों का सम्मान किया। अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में ईद को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा था। सुबह कांग्रेसजनों ने सभी मुस्लिम वर्ग के लोगों के साथ भाईचारे के साथ बधाई दी। इस दौरान पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, राजेन्द्र ठाकुर, भगत सिंह तोमर, मृदुल राज तोमर, राजीव गुजराती, निशांत वर्मा, डॉ. अनीस खान, मुकेश ठाकुर, राजेश कौशल, नवेद आदि शामिल थे।
देर रात तक बाजारों में रही भीड़-
इससे पहले सोमवार को देर रात तक बाजारों में भीड़भीड़ रही। ईद को लेकर तैयारियों में जुटे मुस्लिम धर्मावलंवियों ने जमकर खरीदारी की। ईद के दिन सुबह से सभी ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान गले मिलकर जहां गिले-शिकवे दूर किए वहीं सभी ने अमन-चैन की दुआएं मांगी।