सीहोर। एलआईसी कार्यालय में सरकार द्वारा जबरिया एलआईसी का आईपीओ जारी करने के खिलाफ कर्मचारियों में भारी रोष दिखाई दिया। एलआईसी कार्यालय में कर्मचारियों ने बुधवार को 2 घंटे की बहिर्गमन हड़ताल की। इस दौरान आईपीओ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। हड़ताली साथियों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार एलआईसी का आईपीओ लाकर देश की संपत्ति को औने-पौने दामों में बेचने का ही कार्य कर रही है। इस सरकार ने कहा था कि देश नहीं बिकने देंगे, लेकिन यह सरकार सबसे ज्यादा तेजी के साथ देश की संपत्ति को बेचने में लगी हुई है। एलआईसी को किसी भी प्रकार के पूंजी विस्तार की जरूरत नहीं है। सरकार एलआईसी का आईपीओ लाकर अपनी जेब भरने का काम करेगी। इससे एलआईसी को एक भी पैसा मिलने वाला नहीं है। जब एलआईसी सरकार सहित देश की तमाम कंपनियों को विभिन्न तरीकों से सबसे ज्यादा मदद करती है, ऐसी महा विशालकाय कंपनी का आईपीओ लाना घोर देशघाती कदम है। यूनियन के सचिव गणेश प्रसाद ने कहा कि हमें आगामी समय में और भी तीखे संघर्षों के लिए तैयार रहना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से विजय कुमार, सुमत लाल उईके, गणेश प्रसाद, सुरेंद्र सिंह यादव, गौतम शर्मा, हेमलता वशिष्ठ, जयंवती दलाल, प्रमिला शास्त्री, अनमोल यादव, मयंक जैन, अनमोल सत्यम, दीपक सोनी सहित काफी संख्या में अभिकर्ता साथी मौजूद थे।