स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचारी स्टोर कीपर पर ईओडब्ल्यू का छापा

45 लाख रूपए मिले नकद, 8 लाख के जेबरात सहित कई अन्य प्रापर्टी के कागजात भी मिले, 23 पॉलिसियां भी बरामद हुई, आय से अधिक संपत्ति मिली, ईओडब्ल्यू की टीम दिनभर करती रही जांच

सीहोर। स्वास्थ्य विभाग के स्टोर कीपर कृष्ण वल्लभ वर्मा के सीहोर एवं बैतूल स्थित घर पर ईओडब्ल्यू ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान 45 लाख रूपए नकद, 8 लाख रूपए से अधिक के जेबरात, विभिन्न कंपनियों की 23 पॉलिसियां सहित जमीन के कागजात भी मिले हैं। देर शाम तक ईओडब्ल्यू की जांच जारी थी। जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में पदस्थ स्टोर कीपर कृष्ण वल्लभ वर्मा के सीहोर स्थित दांगी कॉलोनी एवं उनके बैतूल के आवास पर ईओडब्ल्यू ने छापामार कार्रवाई की है। वर्तमान में केवी वर्मा बैतूल में पदस्थ हैं, इससे पहले वे सीहोर में भी पदस्थ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने सीहोर में पदस्थी के दौरान जमकर भ्रष्टाचार किया और यह संपत्ति यहीं पर रहते हुए बनाई। केवी वर्मा की शिकायत पहले भी कई बार हुई, लेकिन अब तक वे बचतेे रहे। इस बार ईओडब्लयू ने उनके निवास पर छापामार कार्रवाई कर दी।
छापे के दौरान घर पर ही थे मौजूद-
स्टोर कीपर केपी वर्मा की किसी मामले में पहले भी शिकायत हुई थी। इसकी जांच चल रही थी। इसी प्रकरण में भोपाल ईओडब्ल्यू की टीम बैतूल पहुंची थी, उस समय केवी वर्मा अपने आवास में ही मौजूद थे। मंगलवार सुबह की गई कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने उनके आवास से नकद 5 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। इसके बाद टीम उन्हें उनके सीहोर स्थित मकान पर लेकर आई। जहां दिनभर उनके आवास में टीम खोजबीन करती रही। इस दौरान ईओडब्ल्यू टीम को उनके सीहोर स्थित दांगी कॉलोनी के आवास से करीब 40 लाख रुपए नकद और साढ़े आठ लाख के आभूषण, जमीन के कागजात और कुछ एलआईसी की पॉलिसी मिली है। इस मामले में इओडब्ल्यू के एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि केपी वर्मा की प्राथमिक जांच में पता चला कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है। इसके बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई।
लगातार चर्चाओं में है स्वास्थ्य विभाग-
स्वास्थ्य विभाग लगातार चर्चाओं में हैं। विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायतें भी हो रही हैं। इससे पहले भी विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में रही है। स्वास्थ्य विभाग में कई तरह की गड़बड़ियां हो रही हैैं। पिछले दिनों भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया को लेकर गड़बड़ी की गईं हैं। फिलहाल स्टोर कीपर केवी वर्मा पर कार्रवाई की गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों पर भी जांच एजेंसियों की नजर है।

Exit mobile version