चार राज्यों के चुनाव परिणामों से उत्साहित भाजपा नेताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई, की आतिशबाजी

चार राज्यों के चुनाव परिणामों से उत्साहित भाजपा नेताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई, की आतिशबाजी

रेहटी। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनाव परिणामों से उत्साहित भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। भाजपा की जीत से उत्साहित सीहोर जिले के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ नेता अनार सिंह, आसाराम यादव सहित अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा की बढ़त के साथ ही जश्न मनाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया। जैसे-जैसे नतीजे भाजपा के पक्ष में आते गए वैसे-वैस भाजपा नेताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया। दोपहर तक उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य दो राज्यों के चुनाव परिणाम जैसे ही भाजपा के पक्ष में आने शुरू हुए तो भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रेहटी मंडी गेट पर एकत्रित होकर आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी एवं एक-दूसरे को बधाइयां दीं। भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने कहा कि यह हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व की क्षमता और भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है कि भाजपा 4 राज्यों में प्रचंड बहुमत से जीती है। भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली ने यह जाहिर भी कर दिया है कि देश की जनता चाहती है कि देश का विकास हो। देश राज्यों का विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।