सुशीला विद्या मंदिर के सहयोग से हुआ नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

आष्टा। सुशीला विद्या मंदिर बागैर के सहयोग से चिरायु हॉस्पिटल भोपाल द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के मार्गदर्शक अशोक परमार के मार्गदर्शन में सैकड़ों लोगों ने अपने नेत्र का परीक्षण नि:शुल्क कराया। इस दौरान करीब 50-60 लोगों को नि:शुल्क आॅपरेशन के लिए चिरायु हॉस्पिटल भोपाल ले जाया गया। इसमें मरीजों को उनके घर से अस्पताल और अस्पताल से घर ले जाने और छोड़ने की व्यवस्था भी नि:शुल्क रखी गई। इस आयोजन के उपलक्ष्य में कई मरीजों ने संस्था के मार्गदर्शक अशोक परमार, संचालक नरेंद्र परमार, व्यवस्थापक राजेश परमार और संस्था के प्राचार्य सुनील परमार को बधाई दी। जो भी मरीज नेत्र परीक्षण के लिए आए उन्होंने इस पहल को बहुत ही सराहनीय कदम बताया एवं संस्था के मार्गदर्शक अशोक परमार और संस्था के स्टाफ को बधाई दी एवं संस्था के मानव हित में कार्य के प्रति समर्पण को देखते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया। सुशीला ग्रुप प्रतिवर्ष अपने कैंपस में ब्लड डोनेशन और नेत्र परीक्षण और साथ में कई सामाजिक गतिविधियां समय-समय पर आयोजित करता रहा है और भविष्य में भी समाज के हर तबके के लोगों के लिए ऐसे ही नि:शुल्क आयोजन करता रहेगा।