सीहोर। प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गेहूं उपार्जन में लगे अमले को निर्देश दिए हैं कि उपार्जन केंद्रों पर आने वाले किसानों को कोई परेशानी न आए। उपार्जन केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसका शुभारंभ किया। सीहोर में विधायक सुदेश राय, कोठरी में आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय एवं इछावर में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने शुभारंभ किया।
विधायक सुदेश राय ने सीहोर में आयोजित उपार्जन के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्नदाताओं के कल्याण और उनकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों कल्याण और कृषि के विकास के लिए केन्द्र और राज्य की सरकार अनेक योजनाएं चला रही है।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने उपार्जन केंद्र पर तौल कांटे, पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता, किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि उपार्जन में प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने स्टील सायलो में स्थापित केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी शिव कुमार तिवारी भी उपस्थित थे।
उपार्जन की प्रक्रिया की किसानों ने सराहना की-
उपार्जन केन्द्र में अपनी उपज लेकर आए लसूडिया परिहार के किसान देवेन्द्र त्यागी, ग्राम संग्रामपुर के अचल सिंह मेवाड़ा, ग्राम जदाखेड़ी के किसान मुकेश पटेल ने उपार्जन की व्यवस्था और सरकार की किसानों की पूरी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदने की नीति और भुगतान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।