बंशकार समाज के पूर्व अध्यक्ष ने किया कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा का सम्मान

सीहोर। बंशकर समाज के पूर्व अध्यक्ष मनोज केप्टेन के द्वारा परम पूज्य गुरुजी अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा का शॉल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पद मनोज केप्टन ने कहा कि गुरुदेव ने कुबरेश्वर धाम व्यासपीठ से बंशकार समाज के सम्मान में जो उद्बोधन दिया, इससे समस्त बंशकार समाज बहुत ही ऊर्जावान महसूस कर रही है। समाज जनों ने गुरु जी का आभार मानकर समस्त बंशकार समाज की ओर से कुबेरेश्वर धाम व्यासपीठ का जीवन भर अनुसरण करने की बात कही है समाज व्यास पीठ के आभारी रहेंगे।

Exit mobile version