अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत

अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत

सीहोर। जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगोें की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पार्वती सीहोर अंतर्गत हरिओम रेस्टोरेंट चौपाटी चौराहे पर 20 वर्षीय शुभम चौहान निवासी ग्राम डाबरी की मृत्यु एक्सींडेंट में आई चोट के कारण हुई। इसी तरह थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत कचनारिया जोड़ इंदौर व भोपाल हाइवे पर कार क्र. एमपी 04 वी.बी. 4313 ने पैदल जा रहे 32 वर्षीय पवन बागवान निवासी कोठरी को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत मृतक का घर ग्राम भूपोड़ में 52 वर्षीय बाबूलाल मालवीय निवासी भूपोड़ की मृत्यु अज्ञात कारणो से हुई। थाना मंडी सीहोर अंतर्गत रेल्वे पटरी खम्बा 196/4 बकतल से सीहोर के मध्य अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 35 साल की मृत्यु ट्रेन से कट जाने से हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।