Sehore News : अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौैत

अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौैत

सीहोर। जिलेभर में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौैत हो गई है, वहीं अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत इंदौर रोड कोठरी के पास वाहन क्र. एमपी04ईडी0538 ने सुतेन्द्र मेवाडा निवासी बमुलिया को टक्कर मार दी। इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौैरान उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार थाना श्यामपुर सीहोर अंतर्गत नवोदय विद्यालय श्यामपुर के पास वाहन क्र. एमपी04के8605 ने 30 वर्षीय मनमोहन पिता कालूराम भील निवासी सूखी सेवनिया को टक्कर मार दी। इसके कारण उसकी मौत हो गई। थाना जावर सीहोर अंतर्गत ग्राम फुडरा में 28 वर्षीय सुनील उर्फ सोनू पिता जगदीश पांचाल निवासी ग्राम फुडरा ने घर के पास नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली। इसके कारण उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना थाना बिलकिसगंज सीहोर अंतर्गत ग्राम कुलाशकला की है। यहां पर एक दुकान के पास रोड पर 23 वर्षीय वीरेन्द्र पिता चीकू वाल्मिकी निवासी कुलाशकला की मृत्यू अज्ञात कारणों से हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अवैध हथियार जप्त-
थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी आष्टा के पास आरोपी प्रदीप गोस्वामी पिता दया गोस्वामी उम्र 26 साल निवासी वार्ड 15 आष्टा से 1 अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराते पाया जाने पर आरोपी से लोहे की तलवार जप्त कर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version