
रेहटी। नगर के सर्वसुविधायुक्त भारत हॉस्पिटल में 3 जुलाई रविवार को निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रसिद्ध डॉक्टर विकास चतुर्वेदी द्वारा हृदय एवं डायबिटीज रोगियों की जांच की जाएगी। भारत हॉस्पिटल के संचालक दीपक चंद्रबंशी ने बताया कि रविवार कोे हॉस्पिटल में निःशुल्क जांच शिविर का आयोेजन किया जाएगा, जिसमें हृदय रोग से संबंधित बीमारियोें सहित डायबिटीज रोगियोें की जांच की जाएगी। उन्होंने नगरवासियों सहित आसपास के लोगों सेे अपील की है कि वेे शिविर में आकर अपनी जांचेें कराएं।