खुद का रोजगार लगाएं और दूसरों को रोजगार देने वाले बने : कलेक्टर प्रवीण सिंह

सीहोर। रोजगार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय रोजगार कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के 13067 हितग्राहियों को 131 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि के ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर प्रवीण सिंह ने किया। महिदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण सभी ने देखा सुना।
कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों के संस्थानों में रोजगार पाने से केवल एक व्यक्ति को ही रोजगार मिलेगा, लेकिन स्वयं का रोजगार स्थापित कर अनेक लोगों को रोजगार दिया जा सकता है, इसलिए खुद का उद्यम लगाएं। उन्होंने कहा कि पहले से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा जाए तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने अनेक विभागों के हितग्राहियों को ऋध योजनाओं स्वीकृति पत्र वितरित किए।
रोजगार मेले में 13067 हितग्राहियों को लाभान्वित कर 131 करोड़ 61 लाख 19 हजार रुपये के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 9610 हितग्राहियों को लाभान्वित कर 85 करोड़ 95 लाख के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार सीएम स्ट्रीट वेण्डर ठफछट में 51 हितग्राही को 5 लाख 11 हजार के प्रकरण स्वीकृत किये गये। एनआरएलएम समूह में 649 हितग्राही को 19 करोड़ 10 लाख 76 हजार रुपये के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये तथा पीएम स्वनिधि (10000) योजना में 422 हितग्राही को 42 लाख 20 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये।
इस प्रकार पीएम स्वनिधि (20000) योजना में 333 हितग्राही को 66 लाख 60 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए। पीएम स्वनिधि (50000) योजना में 90 हितग्राही को 45 लाख के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए। एनयूएलएम व्यक्तिगत 54 हितग्राही को 75 लाख के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए। एनयूएलएम (06-समूह) में 60 हितग्राही को 10 लाख के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 19 हितग्राही को 58 लाख 33 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 16 हितग्राही को 37 लाख के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में 325 हितग्राही को 12 करोड़ 96 लाख 54 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए। पशुपालन विभाग-के तहत 1457 हितग्राहियों को 10 लाख 19 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। रोजगार दिवस के अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अशोक श्रीवास्तव, प्रबंधक अनुराग वर्मा, प्रबंधक मनीश अलावा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version