होली मिलन समारोह में हुई गपशप, लगाया गुलाल, खेली फूलों की होली

होली मिलन समारोह में हुई गपशप, लगाया गुलाल, खेली फूलों की होली

रेहटी। कोरोनाकाल के कारण पिछले दो वर्षों से होली, रंगपंचमी सहित अन्य त्यौैहार नहीं मना पा रहे लोगों ने इस बार जमकर होली खेली। इसी कड़ी में रेहटी तहसील के पत्रकारों ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें रेहटी केे अधिकारी सहित प्रिंट एवं इलेक्टॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी पहुंचे। सलकनपुर स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारी एवं पत्रकारों ने एक-दूसरे से गपशप की, एक-दूसरे कोे गुलाल लगाया औैर फूलों की होली खेली। इस मौके पर नायब तहसीलदार रेहटी जयपाल सिंह उइके ने कहा कि हम यूं तोे अपने-अपनेे कार्य क्षेत्रोें में इतने व्यस्त रहतेे हैैं कि एक-दूसरे के लिए इतना समय ही नहीं निकाल पातेे, लेकिन होली मिलन समारोह के जरिए हम एक-दूसरे से चर्चाएं कर सकें। इस तरह के आयोजन समय-समय पर होतेे रहना चाहिए। नगर परिषद रेहटी केे सीएमओ वैभव देशमुख ने कहा कि होली मिलन समारोह का आयोजन अच्छी पहल हैै औैर इस तरह केे आयोजनों को होते रहना चाहिए, ताकि हम लोग एक-दूसरे से आपस मेें मिल सकें। होली मिलन समारोह में पुलिस, राजस्व, वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचेे और अपनी बात रखी। इस दौरान गुरूबख्श चौधरी ने अपने कविता पाठ से आयोजन में समां बांधा और एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाईं। होली मिलन समारोह केे दौैरान पत्रकार साथियों ने डीजे की धुन में जमकर डांस भी किया और फिर जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और फूलों से होली खेली। आयोजन मेें पधारे सभी लोगों का आयोजक पत्रकार बलराम सिसौदिया ने आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version