बाईपास से निकलना है भारी वाहन और पुलिया का कर दिया घटिया निर्माण

- चकल्दी बाईपास पर बना दी ठेकेदार ने काम चलाऊ पुलिया

रेहटी। गड़बड़ी, भ्रष्टाचार एवं लापरवाही लगातार सामने आ रही है। अब ऐसी की लापरवाही एवं गड़बड़ी का मामला नसरूल्लागंज विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत चकल्दी में भी सामने आया है। यहां पर भारी वाहन, रेत, गिट्टी, मिट्टी के डंपरों को गांव से बाहर निकालने के लिए बाईपास बनाया गया है। यह बाईपास रोड आईटीआई के साइड से गांव के बाहर स्टेडियम के पास निकाला गया है। इस बाईपास पर नहर के ऊपर एक पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा इतना घटिया निर्माण कार्य कर दिया गया है कि यह पुलिया कभी भी गिर सकती है। इस पुलिया पर से डंपर सहित अन्य भारी वाहनों को निकाला जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले इस पुलिया का निर्माण कार्य बेहतर तरीके से कराया जाना था, लेकिन ठेकेदार ने बाद में ताबड़तोड़ तरीके से बेहद घटिया निर्माण कार्य कर दिया। निर्माण कार्य के दौरान इसमें उपयोग किया गया सामान भी बेहतर क्वालिटी का नहीं उपयोग किया गया है, जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गर्इं हैं। इस निर्माण कार्य को लेकर अब ग्रामीणों में भी रोष है और वे इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में भी है।