हिंदूजा कालेज ने छात्र-छात्राओं को पेन लीड प्रदान कर दी बधाई

आष्टा। नगर में कई वर्षों से बच्चों के भविष्य बनाने में सदैव अग्रणी संस्था हिंदुजा कालेज द्वारा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को पेन वितरित कर उन्हें परीक्षा में अच्छे अंकों से उतीर्ण होने व अपना मनोबल उच्च रखकर परीक्षा देने की बात कही। कालेज संचालक प्रतिनिधि सुरेन्द परमार, घनश्याम परमार ने बताया कि हिन्दुजा कालेज सदैव समाजिक कार्यों व प्रतिभाओं के लिए अग्रणी रहा है। कोरोना काल में भी अनेकों स्थानों पर मास्क वितरण करना, सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने जैसे सामाजिक कार्य किए हैं। अब केम्प लगाकर करीब 5 हजार से अधिक पेन लीड का वितरण कर 12वीं के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।