आष्टा नगर में धूमधाम से मनाया जाएगा होली का पर्व: रायसिंह मेवाड़ा

- हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट ने त्यौहार पूर्व तैयारियां जुटाने का सौंपा आवेदन

आष्टा। हिन्दू धर्म का प्रमुख त्यौहार होली जिसे उत्साह व उमंग से मनाने के लिए व नगरपालिका स्तर पर उचित व्यवस्था करने की दृष्टि से विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं सीएमओ एनके पारसनिया को हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट ने आवेदन सौंपकर रंगोत्सव पर्व के दौरान उचित व्यवस्था करने की मांग रखी। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने हिउस अध्यक्ष श्री भट्ट को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर में पांच दिवसीय होली का त्यौहार गली-गली व मौहल्लेवार समूचे नगर में हर्षाेल्लास से मनाया जाता है। संपूर्ण नगर में लगभग शताधिक होलिका दहन होती है। इसके पूर्व सभी होलिका दहन स्थलों पर मिट्टी डलवाना, पूजन स्थलों पर व्यवस्थित प्रकाश की व्यवस्था करना जैसे कार्य समय के पूर्व पूर्ण कर लिए जाएंगे। वहीं पंचमी को निकलने वाले चल समारोह के दौरान मुख्य चौराहों पर पानी के ड्रम व टंकिया तथा जुलूस में पानी से भरे टेंकर की भी व्यवस्था रहेगी। रंगों का महापर्व पूरे नगर में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके लिए नगरपालिका की पूरी टीम तैयार है।

 

Exit mobile version