चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

आष्टा। खाती समाज संगठन आष्टा का होली मिलन समारोह संगठन अध्यक्ष बीएस. वर्मा एडवोकेट के मानस भवन स्थित वर्मा लॉ चेम्बर पर वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में रंग गुलाल लगाकर, एक-दूसरे से गले मिलकर मनाया गया। इस अवसर पर समाज के एडवोकेट रवि वर्मा, मनोहर लाल वर्मा, मुरारीलाल वर्मा का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम भव्यता पूर्ण रहा। होली मिलन समारोह में एनएस वर्मा, आरके वर्मा, एसडीओ कृषि कार्यकारी अध्यक्ष डीपी वर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष चंदरसिंह वर्मा, एडवोकेट मुकेश वर्मा, एडवोकेट भूपेश जामलिया, हिन्दूत्सव समिति अलीपुर अध्यक्ष बद्रीप्रसाद वर्मा, विक्रमसिंह अजनोंदिया, केएस वर्मा, रामचन्द्र वर्मा, जीवनसिंह वर्मा, विनोदकुमार चंद्रवंशी, सुन्दर वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, कुणाल वर्मा, हेमराजसिंह वर्मा सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।
Exit mobile version