
रेहटी। अवैध उत्खनन न करने कोे लेकर भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश हों, लेकिन रेहटी तहसील में भाजपा नेताओं के संरक्षण मेें ही जमकर अवैध उत्खनन का कार्य कराया जा रहा है। यह अवैध उत्खनन सरकारी जमीन से किया जा रहा है। इसमें स्थानीय लोग ही लगे हुए हैं। इसी तरह चकल्दी क्षेत्र में चल रही क्रेशर मशीनों के द्वारा भी जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इससे जहां सरकारी खजाने को हर साल करोड़ों रूपए की चपत लग रही है, तो वहीं क्षेत्र की सड़कों की हालत भी इनके डंपर खराब कर रहे हैं।
रेहटी तहसील अवैध कार्यों का गढ़ बन चुकी है। जिधर देखो उधर ही ये अवैध कार्य चल रहे हैं। पहले क्षेत्र मेें रेत का भी बड़ा अवैध कारोबार था, लेकिन कंपनी द्वारा इस पर तोे लगाम लगा दी गई है, लेकिन इस समय मिट्टी, कोपरा सहित गिट्टी का अवैध कारोेबार जमकर चल रहा है। इन कार्यों के लिए न तो नियमों का पालन किया जा रहा है और न ही इसके लिए कोई कानून काम कर रहा है। इस काम में सिर्फ मनमानी ही चल रही है।
यहां से दिनभर निकाली जा रही है मिट्टी-
बिना रायल्टी चुकाए दौड़ रहे डंपर-
क्षेत्र में मिट्टी-गिट्टी सप्लाई करने में लगे डंपर बिना रायल्टी के ही सरपट दौड़ रहे हैं। ये डंपर एक तो बिना रायल्टी के मिट्टी-गिट्टी सप्लाई कर रहे हैैं तो वहीं ओव्हर लोडिंग केे कारण क्षेत्र की सड़कोें को खराब भी कर रहे हैं। एक साल पहले बनी सड़कों में इन ओव्हर लोडिंग डंपरों के कारण गड्ढे बन गए हैं।
इनका कहना है-
अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। यदि कहीं भी अवैध उत्खन्न होता पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। जिन क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खोदी जा रही है वहां के संबंधित पटवारी से रिपोर्ट ली जाएगी।
– केएल तिलवारी, तहसीलदार, रेहटी