सीहोर-रेहटी। गुरूवार से हायर सेकंडरी परीक्षा शुरू हुई। पहला पेपर अंग्रेजी विषय का था। इस दौरान दो स्कूलों की लापरवाही के कारण दो विद्यार्थी पेपर नहीं दे पाए। दरअसल सीहोर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल से जारी हुए प्रवेश पत्र में दो प्रवेश पत्र एक ही नंबर के थे। जब इन प्रवेश पत्रों को परीक्षा केंद्र मॉडल स्कूल और गुडभेला पर जांचा गया था तो स्थिति सामने आई। इसके बाद इन दोनों विद्यार्थियों को पेपर नहीं देने दिया गया। इस संबंध में बोर्ड को भी अवगत कराया गया है तो वहीं स्कूल प्रबंधन से भी पूछा गया है कि यह स्थिति क्यों बनीं?
हैंड सैनेटाइज करवाकर दिया प्रवेश-
स्कूलों में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के हैंड सैनेटाइज कराए गए और उनका टैम्प्रेचर लिया गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा के लिए प्रवेश दिया गया। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को मॉस्क पहने रखने पर ही स्कूलों के अंदर जाने दिया गया। अब आज से जिलेभर में हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा का समय 10 बजे से 1 बजे तक रखा गया है। इसके लिए विद्यार्थियों को 9 बजे तक परीक्षा सेंटरों पर पहुंचना होगा। प्रवेश के लिए सभी विद्यार्थियों को कोरोना गाईड लाइन का पालन भी करना होगा।
इनका कहना है-
जिलेभर के 89 परीक्षा केंद्रों पर हायर सेकंडरी परीक्षा हुई। इस दौरान सभी जगह शांति व्यवस्था रही। लगातार परीक्षा केंद्रों की स्थिति पर नजर बनाए रखी। दो सेंटरों पर जरूर एक ही रोल नंबर के दो प्रवेश पत्र पाए गए थे। इस संबंध में बोर्ड को भी अवगत करा दिया गया था, वहीं स्कूल से भी पूछा गया कि यह गड़बड़ी कैसे हुई। फिलहाल विद्यार्थी पेपर नहीं दे पाए हैं।
– यूएस भिड़े, जिला शिक्षा अधिकारी, सीहोर