
आष्टा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद द्वारा सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले, सकारात्मक कार्य करते रहने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया की सहमति व पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की अनुशंसा पर आष्टा निवासी जगदीश चौहान को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मप्र के पद पर नियुक्त किया गया। श्री चौहान इससे पूर्व अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज के जिलाध्यक्ष रहे। वहीं मप्र के उपाध्यक्ष पद पर रहे। राजनीति सहित सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर समाजहित में हिस्सा लिया। समाजहित एवं अन्य समस्याओं को बढ़-चढ़कर उठाया। लोगों के लिए शासन प्रशासन से न्याय की लड़ाई लड़ी। इसे देखते हुए कार्यकारिणी अनुसूचित जाति जनजाति के विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। श्री चौहान की नियुक्ति पर बधाई देने वालो में अभय वर्मा, पवन वर्मा, धर्मेंद्र चौहान, मनोज रजानी, हेमंत नगरोलिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, कमलसिंह चौहान, राजाराम कंसोटिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, डॉ मीना सिंगी, वरिष्ठ पार्षद भैया मिया, कमल पहलवान, हरपाल ठाकुर, सुनील कटारा, नरेद्र भाटी, जितेंद्र शोभाखेड़ी, बापूलाल मालवीय, एचआर परमार राधेश्याम दलपति, बनपसिंह पटेल, फूलसिंह मालवीय, भैरूसिंह मालवीय, जीवनराज द्रविड़, अनूप जैन कचरू, ठाकुर प्रसाद वर्मा, भैया एमपी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष खालिद पठान, देवराज परमार, आदेश परमार, अजा विभाग के जिलाध्यक्ष संतोष गौर, ममता कीर, राजेंद्र लाखु खेड़ी, चेतनसिंह ठाकुर, नरेंद्र खंगराले, कृपाल मालवीय, रमेश मालवीय दीपलाखेड़ी, राकेश पटवारी, मनोहर मालवीय बजेंसिंह मालवीय, जितेद्र परमार, आशिक मंसूरी, जुगल पटेल, राजकुमार सहित सैकड़ा लोगों ने बधाई दी।