रेहटी। पत्रकार बलराम सिसौदिया कोे एमपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन का सीहोर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यूनियन के प्रांताध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राधावल्लभ शारदा ने उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया है। पत्रकार बलराम सिसौदिया लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इससे पहले भी वे कई संगठनों मेें विभिन्न पदों पर रहकर कार्य कर चुके हैैं। अब उन्हें एमपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन ने सीहोर जिले का दायित्व सौंपा है। बलराम सिसौदिया ने चर्चा में बताया कि उन्हें जो जिम्मेेदारी सौंपी गई है उसका वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। साथ ही यूनियन मेें ज्यादा से ज्यादा पत्रकार साथियों को जोड़कर उनके हितोें केे लिए काम करेंगे। यहां बता दें कि एमपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन प्रदेशभर में सक्रिय है एवं लगातार पत्रकारों के हितों केे लिए सरकार से लड़ती रही है। यूनियन द्वारा पत्रकारों के हितों केे लिए समय-समय पर मांग पत्र सौंपकर मांगों कोे पूरा भी करवाया गया है। पत्रकार बलराम सिसौदिया को यूनियन का जिलाध्यक्ष बनने पर क्षेत्र केे वरिष्ठ भाजपा नेताओं, कांग्रेस नेताओें, पत्रकार साथियों सहित उनकेे शुभचिंतकोें ने बधाई भी दी है।