विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

आष्टा। प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में सुश्री आयुषी गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आष्टा जिला सीहोर द्वारा वार्ड एस. कान्वेंट स्कूल आष्टा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सुश्री गुप्ता द्वारा विधिक साक्षरता की जानकारी देते हुए बताया कि विधिक सहायता महिलाएं और बच्चे, अनुसूचित जाति-जनजाति के सदस्य, औद्योगिक श्रमिक, बड़ी आपदाओं, विकलांग व्यक्ति, हिरासत में रखे लोग, उन व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है, जिसमें प्राचार्य हरीश शर्मा, डायरेक्टर दिलीप शर्मा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अजब सिंह राजपूत, अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Exit mobile version