मधुबन अस्पताल ने लगाया रेहटी में निःशुल्क जांच शिविर
400 से अधिक लोगों की हुई जांच
Sumit Sharma
रेहटी। बुधनी के मधुबन अस्पताल ने रेहटी में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में नगर सहित आसपास के करीब 400 लोगों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए आनंद सोनी ने बताया कि मधुबन अस्पताल द्वारा समय-समय पर निःशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार रेहटी मेें यह शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में डॉ. संजय कुमार निकोसे द्वारा जरनल मेडिसिन से संबंधित मरीजों की जांच की गई। इसी तरह डॉ. अक्षय कुमार गुप्ता द्वारा जनरल सर्जरी, डॉ. तरला शिल्पी द्वारा महिलाओं की जांच, डॉ. पुनीत पाठक द्वारा डेंटल एवं डॉ. सूरज साहू द्वारा शिशुओं की जांच की गई। शिविर में 400 से अधिक लोगों की जाचें की गईं। इस दौरान आंखों से संबंधित जाचें भी हुईं। शिविर में जांच कराने आए कई लोगों को गंभीर समस्या होने पर अस्पताल आने की भी सलाह दी गई। इस दौरान मधुबन अस्पताल का अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।