रेहटी में विवाहिता फांसी पर झूली, हत्या या आत्महत्या जांच के बाद सामने आएगी स्थिति

- घटना के बाद सीहोर से रेहटी पहुंची एफएसएल टीम, रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

रेहटी। नगर में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली गई है। घटना के बाद सीहोर से रेहटी पहुंची एफएसएल टीम द्वारा फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हैै या फिर उसकी हत्या की गई है, यह सारी स्थिति जांच केे बाद सामनेे आएगी। फिलहाल रेहटी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
जानकारी के अनुसार रेहटी की मंडलोई कॉलोनी वार्ड नंबर 9 निवासी शानूबाई पत्नी भूपेंद्र सिंह राजपूत, उम्र 37 वर्ष ने अपनेे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। इसकेे लिए सीहोर सेे एफएसएल टीम ने भी मौैके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिए हैं एवं जांच की है। बताया जा रहा है कि घटना केे वक्त महिला का पति भी नहीं था। घटना बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। फिलहाल रेहटी पुलिस थाने में मर्ग कायम कर जांच शुुरू की गई है। जांच के बाद स्थिति सामने आएगी। फिलहाल पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version