विधायक रघुनाथ मालवीय ने किसानों के खेतों में पहुंचकर देखी फसलों की स्थिति

आष्टा। बेमौसम बारिश (मावठा) आने के कारण विधानसभा क्षेत्र आष्टा में खराब हुई फसल की स्थिति देखने के लिए विधायक रघुनाथसिंह मालवीय किसानों के खेतों में पहुंचे और फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करके बुलाया। इस दौरान अतुल शर्मा तहसीलदार और अंकिता वाजपेयी तहसीलदार मौके पर पहुंचे एवं रबी फसल को मावठा से हुआ नुकसान के सर्वे की बात कही। इस दौरान विधायक रघुनाथ मालवीय ने कहा कि विधानसभा के एक – एक गांव के किसानों का सर्वे कराकर नुकसान की छतिपूर्ति कराई जाएगी।