सीहोर। विधायक सुदेश राय ने वार्ड नंबर 11 सुदामा नगर के भोई मोहल्ले में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन किया। यह सड़क निर्माण वर्षों से उपेक्षित था। भूमि पूजन विधायक सुदेश राय के मुख्य आतिथ्य तथा क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले एवं विशेष अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, पार्षद अर्जुन राठौर, दिनेश कटारिया, जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर आरती खंगराले द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। सीहोर विधायक सुदेश राय ने कहा कि बिना भेदभाव के सीहोर में विकास की गंगा बहाई जाएगी। भूमि पूजन कार्य संपन्न होने पर क्षेत्रवासियों के द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।