विन्रम अपील : जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर-13, चुनाव चिन्ह- दो पत्ती

मेरे प्रिय, स्नेही मतदाता भाइयों और बहनों
सादर प्रणाम, सादर नमस्कार!
आज चुनाव है। आज आप सभी मतदाता भाइयों-बहनों को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर मिला है। निश्चित रूप से जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए, जो आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहे, आपके सुख-दुख में आपका सहभागी बने और आपके लिए निरंतर सेवाकार्य करता रहे। मेरी आप सभी मतदाताओं से अपील है कि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 13 से मैं आपका बेटा, आपका भाई, आपका सहयोगी और आपका स्नेही घासीराम पटेल चुनाव चिन्ह दो पत्ती के लिए आपसे अपील करता हूं, आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपना बहुमूल्य वोट मुझे दें, मैं आपको बेहतर जनप्रतिनिधि दूंगा।
जय हिन्द-जय भारत

Exit mobile version