
सीहोर। मातृत्व दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर भवन में अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस मनाया गया एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद ने विचार व्यक्त किया कि मा का रिश्ता सर्वश्रेष्ठ है मां ने हमारे लिए सब कुछ किया, परंतु हमने मां के लिए क्या किया इस पर हम सभी को विचार करना चाहिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी ने मां के विधिक अधिकारों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र आहिरवार ने शासन द्वारा माताओं के लिए चलाई जा रही योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अन्य उपस्थितो ने भी माता की स्वास्थ्य एवं देखभाल सम्बंधी विचार व्यक्त किए। शिविर में जिला न्यायाधीश अशोक भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना नायडू को सिविल जज तनु गर्ग सहित समस्त न्यायाधीश, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पीएलव्ही एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं की महिलाएं उपस्थित थी।